भाजपा शासित राज्यों का करेंगी दौरा
Advertisement
ममता ने भाजपा को दी चेतावनी, कहा
भाजपा शासित राज्यों का करेंगी दौरा कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वह जल्द ही भाजपा शासित राज्यों का दौरा करेंगी और अगर किसी की हिम्मत है, तो उनको छूकर दिखाये. शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक के बाद भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जब […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा नेताओं को चुनौती देते हुए कहा कि वह जल्द ही भाजपा शासित राज्यों का दौरा करेंगी और अगर किसी की हिम्मत है, तो उनको छूकर दिखाये. शुक्रवार को प्रशासनिक बैठक के बाद भाजपा नेताओं को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जब वह भाजपा शासित झारखंड के दौरे पर जायेंगी, तो वे ‘मुझे छूकर दिखायें.’ तृणमूल सुप्रीमो ने कहा, ‘‘मेरे दो मंत्री और पार्टी के नेता झारखंड जायेंगे और उन आदिवासियों से मिलेंगे,
जिनकी जमीनें राज्य सरकार ने जबरन ले ली हैं. जब वे वापस आयेंगे और मुझे रिपोर्ट देंगे, तो मैं खुद झारखंड जाऊंगी. उन्होंने कहा है कि यदि मैं भाजपा शासित राज्य में जाऊंगी, तो वे मुझे पीटेंगे. मैं देखना चाहती हूं कि वे मुझे छू भी सकते हैं कि नहीं.” मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ये कड़ी टिप्पणियां तब की हैं, जब भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने तृणमूल कांग्रेस को हाल ही में धमकी दी थी कि वह ‘अपने तौर-तरीके सुधारें या फिर नतीजे भुगतें.’ लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की एक चिटफंड घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तारी के बाद भाजपा के दफ्तरों और पार्टी नेताओं पर हमलों के बाद श्री विजयवर्गीय ने यह टिप्पणी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement