कोलकाता : बेनियापुकुर इलाके में हाल ही में दीपक बाल्मिकि नामक एक युवक पर फायरिंग की कोशिश मामले में बेनियापुकुर थाना की पुलिस ने इसके पहले अकील नूर (25) नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. उसे अदालत में पेश करने पर उसे 13 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा दिया गया. इसके बाद उसके बयान पर पुलिस की टीम ने घटना के दूसरे आरोपी अफसर अली (21) को गिरफ्तार कर लिया. शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर उसे सात दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
इस मामले में पुलिस को तीसरे आरोपी शरफू की अब भी तलाश है. उसकी गिरफ्तारी के लिए आसपास के इलाकों में छापामारी हो रही है. ज्ञात हो कि बेनियापुकुर इलाके में गत महीने के अंतिम सप्ताह में फायरिंग की घटना घटी थी. यहां दीपक बाल्मिकि नामक एक युवक को लक्ष्य कर फायरिंग की गयी थी.