7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं दबेगी किसानों की आवाज : वीरेंद्र

कोलकाता. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि किसानों के आंदोलन की वजह से मुख्यमंत्री बननेवाली ममता बनर्जी अब किसानों के हितों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. सत्ता संरक्षण के लिए अब वह लोकतांत्रिक […]

कोलकाता. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की घोषणा की है, लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि किसानों के आंदोलन की वजह से मुख्यमंत्री बननेवाली ममता बनर्जी अब किसानों के हितों पर ध्यान नहीं दे रही हैं. सत्ता संरक्षण के लिए अब वह लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने की कोशिश कर रही हैं और वह ऐसा करती हैं तो बंगाल में एक बार फिर से किसान आंदोलन होगा.

ऐसी ही चेतावनी बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने दी. गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोरचा की ओर से राज्य के किसानों के अधिकार की रक्षा व उनके हक की मांग करते हुए कॉलेज स्क्वॉयर से धर्मतल्ला तक रैली निकाली गयी. इस मौके पर भाजपा किसान मोरचा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए फसल बीमा योजना सहित कई योजनाओं की शुरुआत की है, लेकिन पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कारणों से यहां की सरकार इस योजना को लागू नहीं कर रही है, जिससे यहां के किसान केंद्र सरकार की इस योजना के लाभ से वंचित हैं. इसके साथ ही राज्य के किसानों को उनकी उपज के लिए सही कीमत नहीं मिल रहा है. चाहे वह धान हो या आलू. तृणमूल कांग्रेस नेता राइस मिल मालिक व कोल्ड स्टोरेज मालिकों के साथ मिल कर धान व आलू की जमाखोरी में जुटे हुए हैं, जिसकी वजह से किसानों को सही दाम नहीं मिल रहा.

भाजपा कार्यालयों पर तृणमूल कांग्रेस के हमले के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के सांसदों की गिरफ्तारी भ्रष्टाचार के आरोप में हुई है और भाजपा कार्यालय पर हमला यह साफ दर्शाता है कि सत्ता के संरक्षण के लिए यह किया जा रहा है और पुलिस भी सत्तारूढ़ पार्टी के इशारे पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस समर्थक या पुलिस चाहे कुछ भी कर ले, लोकतांत्रिक अधिकारी के लिए उठी आवाज को दबाया नहीं जा सकता. इस मौके पर प्रदेश भाजपा किसान मोरचा के अध्यक्ष रामकृष्ण पाल ने कहा कि बंगाल में किसानों के नाम पर राजनीति की जा रही है, इसकी वजह से किसानों को उनका अधिकार नहीं मिल रहा. राज्य सरकार ने भले ही धान की कीमत तय कर दी हो, लेकिन किसान सरकार द्वारा तय कीमत पर धान नहीं बेच पा रहे. मजबूरी वश उनको कम कीमत पर धान बेचना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा किसान मोरचा की ओर से आंदोलन किया जायेगा. इस मौके पर प्रदेश भाजपा की सचिव लॉकेट चटर्जी सहित हजारों की संख्या में भाजपा किसान मोरचा के सदस्य उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें