इस घटना की शिकायत उन्होंने रिजेंट पार्क थाने में दर्ज करायी है. शिकायत में उन्होंने बताया कि रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उनका परिवार गुरुवार को गया हुआ था. शुक्रवार सुबह घर लौटने पर उन्होंने आलमारी टूटी देखी. जांच करने पर पता चला कि खिड़की भी खुली हुई है. इसके बाद इसकी जानकारी रिजेंट पार्क थाने की पुलिस को दी गयी.
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर से दो कीमती सोने की नेकलेश, चार सोने की चूड़ी, 12 बैंगल्स, दो सोने की बाली, 13 अंगूठी, एक सोने का मांगटीका, 10 नोज रिंग समेत कुल चार लाख रुपये के जेवरात की चोरी हुई है. इसके अलावा कुछ रुपये भी चोरी हुए हैं. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस अासपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशों की तलाश में जुट गयी है.