आद्रा: पुरुलिया जिला कांग्रेस ने रासमेला मैदान में प्रतिवाद सभा आयोजित की गई थी. काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित हुए थे. सभा के दौरान जैसे ही पूर्व तृणमूल सांसद सोमेन मित्र मंच पर आये सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस नेता उनका स्वागत करने के लिए मंच पर चढ़ गये.
भार अधिक हो जाने के कारण मंच टूट गया. हालांकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री मित्र को संभाल लिया. बाद में टूटे मंच से ही पुरुलिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष सह वागमुंडी विधायक नेपाल महतो ने लोगों को शांत रहने का एलान करते हुए सभा को जारी रखा.
श्री मित्र ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वामपंथियों के 35 वर्ष के शासन और ढाई वर्ष के तृणमूल शासन में कोई फर्क नहीं है. सरकार आंख बंद कर बैठी है. उन्होंने कहा कि सारधा कांड की सीबीआइ जांच की मांग की गयी लेकिन सीएम ने अस्वीकार कर दिया.