11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा स्टील के मैराथन में उमड़ी भीड़

पुरुषों की प्रतियोगिता के विजेता बने लक्ष्मणन महिलाओं के वर्ग की विजेता रही मोनिका अथारे बोरिस बेकर, सौरभ गांगुली जैसे सितारों का लगा मेला कोलकाता. टाटा स्टील कोलकाता 25के, मैराथन में 10 हजार 89 धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन के इस तीसरे संस्करण में तमिलनाडु के जी लक्ष्मणन ने प्रतियोगिता में नया रिकॉर्ड स्थापित किया. […]

पुरुषों की प्रतियोगिता के विजेता बने लक्ष्मणन
महिलाओं के वर्ग की विजेता रही मोनिका अथारे
बोरिस बेकर, सौरभ गांगुली जैसे सितारों का लगा मेला
कोलकाता. टाटा स्टील कोलकाता 25के, मैराथन में 10 हजार 89 धावकों ने हिस्सा लिया. मैराथन के इस तीसरे संस्करण में तमिलनाडु के जी लक्ष्मणन ने प्रतियोगिता में नया रिकॉर्ड स्थापित किया. जी लक्ष्मणन ने मैराथन पूरी करने में एक घंटे 17 मिनट और 16 सेकेंड का समय लिया. दूसरे स्थान पर श्रीनू बुगाता रहे. उन्होंने एक घंटे 17 मिनट और 18 सेकेंड का समय लिया. तीसरे स्थान पर बलियप्पा एबी रहे. उन्होंने एक घंटे 17 मिनट 24 सेकेंड का समय लिया.
महिलाओं की दौड़ में मोनिका अथारे एक घंटे 34 मिनट और 15 सेकेंड के समय के साथ पहले स्थान पर रही. दूसरे स्थान पर ज्योति गावते रही. उन्होंने एक घंटे 35 मिनट और 34 सेकेंड का समय लिया. मोनिका राउत ने एक घंटे 35 मिनट और 37 सेकेंड के साथ तीसरा स्थान हासिल किया. पुरुष व महिला विजेताओं को ढाई-ढाई लाख रुपये मिलेंगे. दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमश: 1.75 लाख और एक लाख रुपये मिलेंगे. जी लक्ष्मनन को रिकॉर्ड कायम करने पर अतिरिक्त 50 हजार रुपये का भी पुरस्कार मिला.
मैराथन को हरी झंडी राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी, राज्य के खेल व युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास, राज्य के खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला, बंगाल एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी ने दिखायी.
मौके पर टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन, टाटा स्टील के ग्रुप निदेशक (कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन एंड रेगुलेटरी अफेयर्स) चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील के वाइस प्रेसीडेंट (विपणन व विक्रय) पीयूष गुप्ता तथा टाटा स्टील के ही वाइस प्रेसीडेंट (कारपोरेट सर्विसेस) सुनील भास्करन भी मौजूद थे. 10 किलोमीटर की दौड़ में टाटा स्टील के प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन ने भी हिस्सा लिया.
पुलिस कप में विजेता टीम 10 रही. इसके सदस्य लक्ष्मण चंद्र रॉय, बच्चू दुर्लव व सुशोभन हाजरा थे. दूसरे स्थान पर टीम 29 रही. इसके सदस्य मोहम्मद वाजेद अली, सुखचंद शेख और तोयासिन मोल्ला थे. तीसरे स्थान पर टीम 21 रही. इसके सदस्य अमीय विश्वास, सागर मुखिया और दीपंकर मंडल थे. जबंग रन इन कस्ट्यूम की एकल विजेता कृतिका सेठिया रही. जबकि ग्रुप विजेता श्रीमद राजचंद्र लव एंड केयर तथा उपविजेता क्राई की टीम रही. महानगर में टाटा स्टील के 25 किलोमीटर के मैराथन का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व विंबलडन चैंपियन बोरिस बेकर ने कहा कि उनका लकी चार्म हैं सानिया मिर्जा.
सानिया के संबंध में बेकर का कहना था कि वह विश्व की एक नंबर डबल्स प्लेयर है. कमोबेश सभी बड़ी प्रतियोगिता के फाइनल में उसके साथ मुलाकात होती है. हम दोनों एक दूसरे के लिए गुड लक हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें दौड़ना काफी पसंद है. मौके पर उपस्थित सौरभ गांगुली ने कहा कि वह बोरिस बेकर के फैन रहे हैं. 1991 में उन्हें पहली बार खेलते हुए देखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें