10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता ही संगठन की जान होते हैं : सोती

कोलकाता : किसी भी संगठन का विकास और मजबूती नेतृत्व नहीं बल्कि समर्पित कार्यकर्ता होते हैं, जो बिना किसी पद या प्रतिष्ठा की अपेक्षा के समाजमूलक कार्यों में अनवरत लगे रहते हैं. उक्त बातें विप्र फाउंडेशन जोन 7 की कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने कही. सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं भगवान परशुराम […]

कोलकाता : किसी भी संगठन का विकास और मजबूती नेतृत्व नहीं बल्कि समर्पित कार्यकर्ता होते हैं, जो बिना किसी पद या प्रतिष्ठा की अपेक्षा के समाजमूलक कार्यों में अनवरत लगे रहते हैं. उक्त बातें विप्र फाउंडेशन जोन 7 की कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारीलाल सोती ने कही. सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं भगवान परशुराम के तैल चित्र पर पुष्पार्चन किया. तत्पश्चात पूर्व सचिव सज्जन शर्मा ने गत कार्यकाल के कार्यों पर प्रकाश डाला. युवा प्रकोष्ठ के सचिव अमित शर्मा ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की.
जयपुर में होनेवाले सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम के संयोजक सुधीर व्यास ने उक्त कार्यक्रम की रुपरेखा सदस्यों के सम्मुख रखा तथा जोन 7 के सदस्यों से सर्व उत्कर्ष कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने का आह्वान किया. विप्र फाउंडेशन जोन 7 के अंतर्गत होनेवाले क्रिकेट प्रतियोगिता के संयोजक स्वयंप्रकाश पुरोहित ने खेल के माध्यम से युवा वर्ग के समाज से होनेवाले जुड़ाव की ओर ध्यान खींचा. गो संवर्धन के राष्ट्रीय संयोजक कुलदीप राजपुरोहित ने गो सेवा को ईश्वरीय सेवा की संज्ञा देते हुए गो रक्षा यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़ने का आह्वान किया.
सिलीगुड़ी से पधारे जोन 7 के उपाध्यक्ष विकास पारीक ने उत्तर बंगाल में होनेवाली संगठन की सांगठनिक गतिविधियों की जानकारी दी. संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री भरतराम तिवाड़ी ने ब्राह्मण समाज की एकता को वक्त की जरुरत बताते हुए आज विप्र फाउंडेशन की राष्ट्रीय स्तर पर होनेवाले प्रकल्पों एवं गतिविधियों पर विस्तार से सभी को बताया. संस्था के प्राणपुरुष सुशील ओझा ने विप्र फाउंडेशन की स्थापना से लेकर अब तक के सफर के बारे में बताया. जोन 7 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने संगठन के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का परिचय उपस्थित समुदाय से करवाते हुए आगामी कार्यकाल की रुपरेखा रखी.
जोन 7 महिला शाखा की अध्यक्ष मधु श्रीमाली ने आठवें वचन कार्यक्रम के प्रति संस्था की प्रतिबद्धता जताई. नवनिर्वाचित जोन 7 के सचिव दिलीप सिखवाल ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन गोपालराम सुरावत ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें