Advertisement
बच्चे ने माचिस की तीली जला कर बिस्तर पर फेंका घर में लग गयी आग
बाली के सापुईपाड़ा की घटना हावड़ा : खेल-खेल में चार वर्षीय एक बच्चे ने माचिस की तीली जलाकर बिस्तर पर फेंक दिया. कुछ देर में ही कमरे में आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में बच्चा और उसकी मां बाल-बाल बच गयी. यह घटना बाली थाना अंतर्गत सापुईपाड़ा इलाके की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार […]
बाली के सापुईपाड़ा की घटना
हावड़ा : खेल-खेल में चार वर्षीय एक बच्चे ने माचिस की तीली जलाकर बिस्तर पर फेंक दिया. कुछ देर में ही कमरे में आग लग गयी. हालांकि इस हादसे में बच्चा और उसकी मां बाल-बाल बच गयी. यह घटना बाली थाना अंतर्गत सापुईपाड़ा इलाके की है. जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम में एक दो मंजिला मकान के पूजा घर में प्रतिमा दास पूजा कर रही थी.
कमरे में बच्चा खेल रहा था. बच्चे ने कमरे में रखी एक माचिस की तीली जलायी और उसे बिस्तर पर फेंक दिया. बिस्तर पर प्लास्टिक का खिलौना था. इस कारण आग फैल गयी. बच्चा दौड़ कर मां के पास पहुंचा. तब तक आग की लपटें बढ़ गयी थी. पूरे घर में धुआं फैल गया था. प्रतिमा चीखने लगी. मकान का मुख्य दरवाजा बंद होने के कारण पड़ोसी घर में नहीं घुस सके. धुआं अधिक फैलने के कारण मां व बच्चा पूजा घर में ही फंस गये. आखिरकार दरवाजा तोड़ा गया. पड़ोसी अंदर घुसे और आग बुझायी. मां-बेटे को सुरक्षित घर से निकाला.
खबर पाकर दमकल विभाग के दो इंजन पहुंचे.
बता दें कि शुक्रवार देर रात शिवपुर के काजीपाड़ा स्थित एक घर में आग लगने से परिवार के चार सदस्य झुलस गये थे. चारों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें से तीन की हालत गंभीर है. उसी शाम एक अपार्टमेंट के पहले तल्ले पर भी आग लगी थी, जिसमें एक बच्चा और महिला झुलस गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement