23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता ने राजनीतिक दलों को आयकर में छूट देने पर उठाये सवाल

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा कराते समय राजनीतिक दलों को आयकर संबंधी छूट देने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि घोषणा का समय दिखाता है कि इसके पीछे कोई ‘छिपा हुआ मकसद’ हो सकता है. ममता ने ट्विटर पर लिखा […]

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोट जमा कराते समय राजनीतिक दलों को आयकर संबंधी छूट देने के केंद्र सरकार के फैसले पर सवाल उठाया और कहा कि घोषणा का समय दिखाता है कि इसके पीछे कोई ‘छिपा हुआ मकसद’ हो सकता है.

ममता ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें यह साफ करने की जरुरत है कि नोटबंदी का मतलब सबके लिए नोटबंदी है. सबके लिए समान नियम. अगर 500 और 1,000 के पुराने नोट अमान्य हो गये हैं तो वे कैसे यह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि आम लोगों और राजनीतिक दलों में कोई अंतर है.

उन्होंने कहा कि इन बयानों के समय से जाहिर होता है कि कोई छिपा हुआ मकसद हो सकता है. क्या ऐसा कोई मकसद है. क्या वे किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता को कोई छिपा हुआ संदेश देना चाह रहे हैं. ये भ्रामक एवं गुमराह करने वाले बयान अब क्यों. उन्हें ये साफ करना चाहिए. केंद्र के नोटबंदी के फैसले की खुलकर आलोचना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कैसे सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से किस तरह भ्रामक एवं गुमराह करने वाले बयान आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें