बताया जा रहा है कि राज्य में यह पहला मौका है, जब इतने हाइ रेंज के कैमरे लगाये जा रहे हैं. फिलहाल ये कैमरे कोलकाता में भी उपलब्ध नहीं हैं. ये कैमरे सिर्फ दिन के उजाले में ही नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भी पूरी तरह चौकस रहेंगे. कैमरे की खासियत यह है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने पर कैमरे में गाड़ी का नंबर प्लेट कैद हो जायेगा.
कैद होते ही नंबर प्लेट की यह तसवीर सीधे कंट्रोल रूम के सर्वर में चली जायेगी. यहां पर नंबर प्लेट की मदद से वाहन चालक का नाम व पता मिल जायेगा. इसके बाद ट्रैफिक नियम तोड़नेवालों पर किस धारा के तहत जुर्माना लगाना होगा, इसकी पूरी जानकारी चिठ्ठी के माध्यम से उसके घर तक पहुंच जायेगी. जानकारी के अनुसार, ये कैमरे काजीपाड़ा मोड़, उन्सानी, इच्छापुर, बेलूड़ बाजार, आंदुल रोड, हैंगसैंग क्रॉसिंग व हावड़ा ब्रिज के पास लगाये जायेंगे.