उन्होंने बताया कि बुधवार निगम के बोरो नंबर एक स्थित वांर्ड नंबर 3 व 4 के अंतर्गत आनेवाले दो बाजारों में प्रचार अभियान चलाया गया. तीन नंबर वार्ड के पार्षद डॉ शांतनु सेन और चार नंबर वार्ड के पार्षद गौतम हालदार भी अभियान में शामिल थे.
श्री समतदार ने कहा कि पॉलिथिन पर पाबंदी लगाने के लिए अब साल भर अभियान चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि निगम के विभिन्न बोरों के अतंर्गत आने वाले सभी बाजारों में इस अभियान को चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान के खत्म होने बाद पॉलिथिन पर प्रतिबंधन लगाने के लिए निगम द्वारा सख्ती बरती जायेगी. अगर कोई दुकानदार या ग्राहक प्लास्टिक का उपयोग करते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ ठोस कार्रवाई की जायेगी. दुकानदारों के लाइसेंस रद्द हो सकते हैं और ग्राहकों पर जुर्माना लग सकता है.