विनय विश्वास की विधवा शिवली विश्वास ने बताया कि चार साल पहले प्रभाष ढाली अपने पांच साथियों के साथ रात साढ़े 10 बजे दरवाजा तोड़ कर उनके घर में घुस गया. उसने उसके पति विनय को गोली मार दी.
विरोध करने पर ससुर अमृत और सास तापसी विश्वास की भी गोली मार कर हत्या कर दी. बारासात थाने की पुलिस ने मामले की जांच के बाद इलाके के कुख्यात अपराधी प्रभाष ढाली और उसके चार अन्य साथियों के विरुद्ध आइपीसी की धारा 302, 449 और 120बी के तहत मामला दर्ज किया. इसके साथ प्रभाष ढाली के विरुद्ध अवैध तरीके से हथियार रखने का भी दोषी करार दिया गया. बारासात जिला दायरा कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद पांच अरोपियों में से तीन के विरुद्ध सोमवार को फांसी की सजा सुनायी.