कोलकाता : प्राइमरी स्कूल काउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 1100 छात्रों ने भाग लिया
Advertisement
विशेष बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता
कोलकाता : प्राइमरी स्कूल काउंसिल की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सरकारी स्कूलों के 1100 छात्रों ने भाग लिया कोलकाता. सरकारी स्कूल के प्राथमिक, जूनियर बेसिक स्कूल, मदरसा व शिशु शिक्षा केंद्र के छात्रों व विशेष बच्चों के लिए जिला स्तर पर खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोलकाता प्राइमरी स्कूल काउंसिल की ओर से देशबंधु […]
कोलकाता. सरकारी स्कूल के प्राथमिक, जूनियर बेसिक स्कूल, मदरसा व शिशु शिक्षा केंद्र के छात्रों व विशेष बच्चों के लिए जिला स्तर पर खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये. कोलकाता प्राइमरी स्कूल काउंसिल की ओर से देशबंधु पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग 26 प्रतियोगिताओं के जरिये अपनी प्रतिभा दिखायी. इसमें लोंग जंप, हाई जंप, रेस, क्रिकेट, फुटबॉल में छात्रों ने भाग लिया. कुल 1100 बच्चों ने भाग लिया.
इसमें विशेष जरूरत के बच्चों के लिए स्लोव रेस व बॉल थ्रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कई जिलों से आये विशेष जरूरत के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. माैके पर मुख्य अतिथि उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय ने कहा कि एेसे आयोजनों से बच्चों में उत्साह बढ़ता है. खेल के प्रति उनकी रुचि बढ़ेगी. साथ ही बच्चे एक अच्छे खिलाड़ी के रूप में तैयार हो सकेंगे. शरीर की तंदरुस्ती के लिए भी खेलकूद जरूरी है.
कोलकाता प्राइमरी स्कूल काउंसिल के अध्यक्ष कार्तिक मन्ना ने कहा कि छात्रों के समग्र विकास में खेलकूद का काफी महत्व है. प्रति वर्ष यह आयोजन किया जाता है, ताकि सरकारी स्कूल के बच्चों को भी खेलने-कूदने का भरपूर माैका मिले. इसमें 13 खेल प्रतियोगिताएं लड़कों के लिए व 13 लड़कियों के लिए आयोजित की गयीं. कार्यक्रम में कलाकार साैमित्र दे, खिलाड़ी विश्वरूप दे भी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement