हावड़ा. हावड़ा थाना अंतर्गत बंगाल बाबू ब्रिज पर सामान लदा एक ट्रक ब्रिज की रेलिंग से टकरा कर लटक गया. घटना शुक्रवार सुबह 4.30 बजे की है. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. घटना के बाद से ट्रक चालक और खलासी फरार हो गये. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक पर सामान अधिक होने के कारण उसे हटाने में काफी समय लग गया.
इस कारण मध्य हावड़ा और हावड़ा के बीच यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई. ब्रिज पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. घंटों बाद एक क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया. पुलिस ट्रक चालक और खलासी की तलाश कर रही है. साथ ही ट्रक मालिक के नाम का पता लगाने की कोशिश कर रही है.