कोलकाता :कीमती पत्थर देखने के बहाने गरियाहाट के एक ज्वेलरी शॉप से पुखराज पत्थर को निगल जानेवाली एक महिला को गरियाहाट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला का नाम निवेदिता मुखर्जी (37) है. आरोपी महिला तीन दिनों से पुखराज पत्थर देखने के लिए वहां आ रही थी. 13 फरवरी को वह फिर से दुकान में आयी और पत्थर देखने लगी.
इस दौरान मौका देखते ही असली पुखराज के बदले पर्स में रखा उसी रंग का नकली पत्थर शॉप के कर्मचारी को वापस किया और असली पत्थर निगल गयी. उधर कर्मचारी को पत्थर देख उस पर शक हुआ. उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की तसवीर देखी तो उसमें महिला द्वारा पोखराज पत्थर को बदलते देखा. पुलिस ने एक्स-रे टेस्ट करायी तो महिला के पेट में पुखराज मौजूद होने की जानकारी मिली. महिला को केला खिला कर शुक्रवार शाम को पेट से पत्थर निकाला गया.