पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा कि यह कदम आम लोगों की मुश्किलों की कीमत पर कुछ चंद लोगों को अपने कालेधन को ठिकाने लगाने में मदद पहुंचाने के लिए उठाया गया है. गौरतलब है कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मोदी को खराब नेता और सबसे बुरा प्रशासक करार दिया था, जो झूठ फैला रहे हैं और आराम फरमा रहे हैं जबकि आम लोग परेशानियाें से जूझ रहे हैं.
Advertisement
देश में अघोषित वित्तीय आपातकाल की स्थिति : ममता
कोलकाता. नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि वे इस जन विरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी, क्योंकि उन्होंने अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बंद कमरे में […]
कोलकाता. नोटबंदी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि वे इस जन विरोधी फैसले के खिलाफ अंत तक संघर्ष जारी रखेंगी, क्योंकि उन्होंने अघोषित वित्तीय आपातकाल लगा दिया है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व की बंद कमरे में हुई एक बैठक में ममता ने देश को वित्तीय अराजकता में धकेल देने को लेकर मोदी सरकार और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनायी.
मौलिक व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की लें शपथ
कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देशवासियों से आह्वान किया है कि वे लोगों की मौलिक व संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की शपथ लें. शनिवार को संविधान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया कि लोकतंत्र में संविधान पवित्र पुस्तक है. संविधान दिवस के मौके पर हम सभी संविधान की प्रस्तावना में उल्लेख मूल्यों का पालन करें. आइए, इस मौके पर लोगों के मौलिक व संवैधानिक अधिकारियों की रक्षा की भी प्रतिज्ञा करें. गौरतलब है कि भारतीय संविधान के वास्तुकार डाॅ भीम राव आंबेडकर के सम्मान में देश में प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. भारत सरकार ने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में घोषित किया है. 26 नवंबर 1949 को भारत की संविधा सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था आैर यह 26 जनवरी 1950 से प्रभाव में आया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement