विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि एक महीने के अंदर राजस्व विभाग में एक करोड़ रुपये कर जमा होते हैं, लेकिन सात दिनों के अंदर ही यह आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका है. 24 नवंबर तक बंद नोट लिये जायेंगे. उम्मीद है कि बाकी दो दिनों में रिकार्ड कर यहां जमा होगा. 15 नवंबर से 21 नवंबर तक प्रतिदिन 20 लाख से अधिक रुपये बतौर संपत्ति कर जमा किये गये हैं. ऐसा ही हाल लाइसेंस व कंजरवेंसी विभाग का है. यहां तीन दिनों के अंदर बतौर लाइसेंस टैक्स लगभग 20 लाख व कंजरवेंसी टैक्स तीन लाख रुपये जमा किये गये हैं.
Advertisement
हफ्तेभर में निगम में करोड़ों का टैक्स जमा
हावड़ा: 500 व 1000 रुपये के नोटों के बंद होने पर बेशक पूरी देश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निश्चित तौर पर इससे सरकारी संगठनों व महकमों की चांदी हो गयी है. ऐसे ही विभागो में एक है हावड़ा नगर निगम का राजस्व विभाग, जिसमें एक हफ्ते के अंदर […]
हावड़ा: 500 व 1000 रुपये के नोटों के बंद होने पर बेशक पूरी देश की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन निश्चित तौर पर इससे सरकारी संगठनों व महकमों की चांदी हो गयी है. ऐसे ही विभागो में एक है हावड़ा नगर निगम का राजस्व विभाग, जिसमें एक हफ्ते के अंदर करोड़ों की धनराशि कर के रूप में आम नागरिकों द्वारा जमा की गयी है.
निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 75 फीसदी कर 500 व 1000 रुपये देकर जमा किया गया है. आैसतन पांच से छह लाख रुपये बतौर कर यहां रोज जमा किये जाता है, लेकिन नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सात दिनों में एक करोड़ से अधिक कर हावड़ा के नागरिकों ने जमा किया है. राजस्व विभाग के अधिकारी का मानना है कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा 500 व 1000 रुपये के नोट बंद करने के कारण ही कर जमा करनेवाले नागरिकों की भीड़ जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement