Advertisement
भवानीपुर में फुटपाथ पर चढ़ी बस
उल्टाडांगा में बाइक सवार को धक्का मार कर अज्ञात वाहन फरार कोलकाता. शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक महानगर में दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में कहीं वाहन को क्षति पहुंची तो कहीं चालक जख्मी हुआ. पहली घटना भवानीपुर इलाके के आशुतोष मुखर्जी रोड की है. यहां रविवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ […]
उल्टाडांगा में बाइक सवार को धक्का मार कर अज्ञात वाहन फरार
कोलकाता. शनिवार रात से लेकर रविवार सुबह तक महानगर में दो जगहों पर सड़क दुर्घटना में कहीं वाहन को क्षति पहुंची तो कहीं चालक जख्मी हुआ. पहली घटना भवानीपुर इलाके के आशुतोष मुखर्जी रोड की है. यहां रविवार सुबह एक बस अनियंत्रित होकर फुटपाथ पर चढ़ गयी. हालांकि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस को क्षति पहुंची है. पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है.
दूसरी घटना उल्टाडांगा इलाके के बेलगछिया फ्लाईओवर के पास शनिवार देर रात की है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक यहां एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. जख्मी बाइक सवार को आरजी कर अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. उल्टाडांगा थाना की पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement