इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष व सांसद रूपा गांगुली, मोरचा की महासचिव देवश्री चौधरी, सचिव लॉकेट चटर्जी सहित अन्य नेता उपस्थित रहे. इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक के लिए कानून बराबर है. देश का संविधान किसी धर्म, जाति व वर्ग के आधार पर नहीं बनाया गया है, यह सबके लिए एक है.
मुसलिम महिलाएं हमेशा से ही अपने अधिकार से वंचित रही हैं. इसलिए इन महिलाओं को उनका हक दिलाने के लिए प्रदेश भाजपा आंदोलन करती रहेगी. इस मौके पर प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की अध्यक्ष व सांसद रूपा गांगुली ने राज्य के शिक्षा मंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा करते हुए कहा कि एक राज्य के मंत्री द्वारा दिया गया इस प्रकार का बयान साबित करता है कि यहां सिर्फ वोट की राजनीति हो रही है. इस प्रकार का बयान देकर महिलाओं का अपमान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा था कि हम अपनी पत्नी व बहू को रखेंगे या नहीं, यह फैसला हमारा होगा. इस फैसले में किसी की दखलअंदाजी बरदाश्त नहीं की जायेगी. उनके इस बयान पर कटाक्ष करते हुए प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की सचिव लॉकेट चटर्जी ने कहा कि महिलाएं कोई सामान नहीं हैं, जिन्हें कोई अपनी मरजी से रखे और पसंद नहीं आने पर छोड़ दे. उनका भी पुरुषों की भांति समाज में समान अधिकार है और सम्मान है. इन महिलाओं के अधिकार की रक्षा के लिए भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा.