कोलकाता: कृषि क्षेत्र में नीदरलैंड की विशेषज्ञता को शामिल करने के लिए नीदरलैंड सरकार महानगर में राज्य सरकार की साङोदारी में एक उत्कृष्ट केंद्र की स्थापना करने की योजना बना रही है. भारत में नीदरलैंड के राजदूत एल्फांसस स्टोयलिंगा के नेतृत्व में नीदरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरकार के आला अधिकारियों से भेंट की. इस दौरान यहां एक केंद्र स्थापित करने के बारे में आम सहमति बनी.
इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए श्री स्टोयलिंगा ने कहा कि दोनों सरकारों के लिए कृषि में व्यवसाय के अवसरों को निर्मित करने का और साझा परियोजनाओं पर काम करने का यह मंच होगा. हम इस दिशा में काम करेंगे कि कैसे नीदरलैंड के ज्ञान को पश्चिम बंगाल में कृषि के क्षेत्र में उतारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह केंद्र कृषि, बागवानी, मांस प्रसंस्करण, खाद्य प्रसंस्करण और फूलों की बागवानी के क्षेत्रों में काम करेगा.
श्री स्टोयलिंगा ने कहा कि भारत में प्रत्येक वर्ष लाखों इंजीनियर तैयार होते हैं, वहीं उनके देश में इंजीनियरों की कमी है. भारतीय इंजीनियर इस कमी को दूर कर सकते हैं.