19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान इलाके में महिला का कत्ल

कोलकाता : मध्य कोलकाता के मैदान इलाके में स्थित झाड़ी से 35 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ. मैदान थाना की पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे झाड़ियों में एक महिला के अचेतावस्था में पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया […]

कोलकाता : मध्य कोलकाता के मैदान इलाके में स्थित झाड़ी से 35 वर्षीय एक महिला का शव बरामद हुआ. मैदान थाना की पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह सात बजे झाड़ियों में एक महिला के अचेतावस्था में पड़े होने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया.

जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शव की हालत देखकर लग रहा है कि महिला की हत्या झाड़ी में ही की गयी. उसके पैरों में चप्पल थी. झाड़ियों के आसपास कुछ पेड़ टूटे पड़े थे. महिला ने पीली साड़ी पहनी थी. मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी इसका सबूत है कि वह विवाहिता थी. उसने हाथों में शंखा- पोला पहना हुआ था और बायें हाथ में एक ताबिज थी.

उसके गले में कपड़ा लिपटा था. ऐसे कपड़े का इस्तेमाल सजावट के काम में होता है. शव की प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि गला घोंट कर महिला की हत्या की गयी है. उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास नहीं किया गया है. शव रातभर झाड़ियों में था. कुछ हिस्से पर कीड़े मकौड़ों के काटने से जख्म के निशान मिले हैं. खबर पाकर लालबाजार से होमेशाइड विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. अंतिम सूचना मिलने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि महिला की पहचान अभी प्रमुख विषय है. जहां महिला का श‍व मिला है, उसके एक किलोमीटर के अंदर यौन कर्मियों का इलाका है. मृतका की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें