आरोपियों के नाम इरफान मल्लिक (26) और लेकबास शेख (29) है. इनमें से एक नदिया और दूसरा मुर्शीदाबाद जिला का रहनेवाला है. एनसीबी सूत्रों के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित पोस्ता के छिलके से भरा एक ट्रक मालदह के रास्ते कोलकाता होते हुए पश्चिम मेदिनीपुर के बेलदा जा रहा है.
सूचना मिलने के बाद एनसीबी की टीम ने धूलागढ़ टोल प्लाजा के पास बुधवार रात में संदेह के आधार पर एक ट्रक को रोका. तलाशी लेने पर ट्रक में कई बोरियों मिली, जिसमें कुल 1675 किलो पोस्ता का छिलका भरा हुआ था. टीम ने चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ हो रही है. दोनों ने बताया कि वह इसे बेलदा के एक गोदाम में रखने ले जा हे थे. एनसीबी की टीम उक्त गोदाम में भी छापेमारी कर रही है.