बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां अभी भी बैंकिंग व्यवस्था नहीं है. वहां बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मंगलाहाट के कपड़ा व्यापारी राकेश सिंह का कहना है कि छोटे व्यापारियों पर तो आफत ही आ गयी है. छोटे व्यापारियों की लाखों की पूंजी लगी हुई है. उन लोगों का क्या होगा. अभी सारा माल पड़ा हुआ है. बैंकों में ऐसी व्यवस्था तुरंत नहीं हो पायेगी तथा दुकान में काम करने के लिए आदमी नहीं है. अब बैंकों के लिए एक व्यक्ति रखना होगा. बहुत ही मुश्किल हो गया है.
Advertisement
हवाला मार्केट व काला धन के व्यापारियों पर गिरी गाज
कोलकाता: हवाला मार्केट और काले धन से व्यापार करनेवाले व्यापारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100 रुपये और 1000 रुपये के नोट रद्द किये जाने के फैसले से गाज गिर गयी है. श्री विष्णु दाल मिल्स एसोसिएशन के महासचिव सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि ह्वाइट मनी से कारोबार करनेवालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन […]
कोलकाता: हवाला मार्केट और काले धन से व्यापार करनेवाले व्यापारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 100 रुपये और 1000 रुपये के नोट रद्द किये जाने के फैसले से गाज गिर गयी है. श्री विष्णु दाल मिल्स एसोसिएशन के महासचिव सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि ह्वाइट मनी से कारोबार करनेवालों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन काला धन से कारोबार करनेवालों पर गाज गिर गयी है.
ह्वाइट मनी से काम करनेवाला राजा हो जायेगा तथा काला धन से काम करने वाला रंक. उन्होंने कहा कि लगभग 20-30 फीसदी हवाला के माध्यम से कारोबार होता है. हवाला के माध्यम से जो भी रुपये आये होंगे अब उनका कोई मूल्य नहीं रहेगा. इस फैसले से सप्लाई लाइन पूरी तरह से नष्ट हो गयी है तथा बाजार में नकदी का संकट पैदा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्वी भारत में अभी भी कारोबार बैंकों के साथ-साथ नकद में होता रहा है, लेकिन वहां कारोबार को लेकर ही संकट पैदा हो जायेगा. प्रधानमंत्री ने बहुत सोच समझ कर फैसला किया है. इससे काला बाजार पूरी तरह से नष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इससे व्यापारियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद एटीएमके सामने लोगों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने अपना पैसा एटीएम में जमा देना शुरू कर दिया. एटीएम में राशि जमा करनेवाले मोहन सिंह का कहना है कि महीने के शुरू में ही उन्होंने एटीएम से पैसे निकाले थे. एटीएम से ज्यादातर 500 और 1000 रुपये के नोट ही निकलते थे,लेकिन घोषणा के बाद अब ये नोट रद्द हो गये. वे लोग चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा 500 और 1000 रुपये के नोट जमा कर दें, ताकि उन लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement