कोलकाता: राजस्व में वृद्धि के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार से सभी प्रकार के शराब पर आबकारी टैक्स में इजाफा कर दिया है. सरकार के इस फैसले से सभी प्रकार की शराब की कीमतों में 15 से 50 प्रतिशत तक का इजाफा हो गया है. इसमें देसी दारू भी शामिल है, जिसे आमतौर पर टैक्स के इजाफे से अलग रखा जाता रहा है. पिछले तीन वर्ष में देसी शराब पर लगनेवाले कर में यह पहला इजाफा है. राज्य सरकार को उम्मीद है कि दाम बढ़ाने अतिरिक्त 400 करोड़ रुपये की कमाई होगी.
शराब के दाम में वृद्धि का यह फैसला मंगलवार से ही लागू हो गया है. सभी प्रकार की शराब पर सरकार ने न्यूनतम छह प्रतिशत से अधिकतम 30 प्रतिशत शुल्क बढ़ाया है. जिससे सभी प्रकार की शराब की कीमत में 15 से 50 प्रतिशत का इजाफा हो जायेगा. इस बार पूजा के समय राज्य सरकार को शराब से मिलनेवाले राजस्व में रिकॉर्ड कमाई हुई है. पूजा के समय एक भी दिन ड्राइ डे नहीं था.
दुर्गा पूजा के प्रत्येक दिन शराब की दुकानें खुली हुई थीं. जिससे सरकार को रिकॉर्ड कमाई हुई. अक्तूबर के महीने में शराब की बिक्री से राज्य के खजाने में 460 करोड़ रुपये जमा हुए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 25-30 प्रतिशत अधिक है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में शराब की बिक्री से राज्य सरकार ने 4800 करोड़ रुपये के राजस्व की आमदनी का लक्ष्य निर्धारित किया था. 31 अक्तूबर तक राज्य सरकार को 2800 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है.