श्री मजूमदार ने चुनाव आयोग से मतदान के पहले इन क्षेत्रों में केंद्रीय सुरक्षा बलों को मार्च कराने की मांग की है. इसके साथ ही मतदान के दिन सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल को तैनात करने को कहा गया है. इस संबंध में श्री मजूमदार ने कहा कि तमलुक लोकसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार चुनाव प्रचार नहीं कर पा रहे हैं.
तमलुक लोकसभा क्षेत्र में नंदीग्राम, महिषादल सहित कई क्षेत्रों में चुनाव प्रचार तो दूर, विरोधी पार्टियों का फ्लेक्स व बैनर भी सत्तारूढ़ पार्टी द्वारा लगाने नहीं दिया जा रहा. उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में भयावह स्थिति बनी हुई है. भाजपा ने चुनाव आयोग से उपचुनाव के दौरान व उसके बाद इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है, ताकि लोग निर्भय होकर अपना मतदान कर सकें.