इसकी जानकारी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त अजय ठाकुर ने दी़ छठ पूजा के मद्देनजर छह और सात नवंबर दोनों दिन घाटों पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जायेगी़ छठ घाटों पर अप्रिय घटना की संभावना को लेकर अतिशबाजी को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है. पर्व के दौरान किसी भी चिकित्सा संबंधी स्थिति से निबटने के लिए चिकित्सा विभाग को मुस्तैद रहने को कहा गया है.
Advertisement
छठ पर्व पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
कोलकाता. महापर्व छठ में शांति व कानून-व्यवस्था के बनाये रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अशांति या तनाव न हो, इसके लिए जिले के सभी छठ घाटों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. इसकी जानकारी बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के उपायुक्त […]
कोलकाता. महापर्व छठ में शांति व कानून-व्यवस्था के बनाये रखने के लिए जिला पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. पर्व के दौरान किसी प्रकार की अशांति या तनाव न हो, इसके लिए जिले के सभी छठ घाटों पर सशस्त्र पुलिस बल के साथ अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
हाजीनगर इलाके में सुरक्षा के विशेष इंतजाम
मोहर्रम के बाद नैहाटी के हाजीनगर इलाके में भड़की हिंसा से कई दिनों तक इलाके के लोगों में भय का माहौल बना हुआ था जिसके मद्देनजर छठ पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पुलिस उपायुक्त अजय ठाकुर ने बताया कि पूजा के दौरान यहां के इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी. सड़कों के दोनों तरफ जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. साथ ही घाटों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
हाजीनगर नगरपालिका के 23 नंबर वार्ड के पार्षद रविशंकर सिंह ने बताया कि चांदनी घाट, दादुराम घाट व लालबाबा घाट इलाके के मुख्य छठ घाटों में गिने जाते हैं और इन तीनों घाटों पर नगरपालिका की ओर से साफ-सफाई व लाइट की पूरी व्यवस्था की गयी है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में हुई हिंसा की घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. घाट की ओर आने वाले विभिन्न रास्तों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement