10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट स्टीफेंस चर्च ने मनाया 194वां स्थापना दिवस

कोलकाता. दमदम के सेंट स्टीफेंस चर्च ने 194वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समाज के कल्याण में जुटे कुछ विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया गया. इनमें सांसद प्रोफेसर सौगत राय, दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन वरुण दत्त, पत्रकार स्नेहाशीष सूर व बाउल सम्राट सनोजीत मंडल शामिल थे. मौके पर डायोसीस के […]

कोलकाता. दमदम के सेंट स्टीफेंस चर्च ने 194वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समाज के कल्याण में जुटे कुछ विशिष्ट नागरिकों को सम्मानित किया गया. इनमें सांसद प्रोफेसर सौगत राय, दमदम नगरपालिका के चेयरमैन हरेंद्र सिंह, वाइस चेयरमैन वरुण दत्त, पत्रकार स्नेहाशीष सूर व बाउल सम्राट सनोजीत मंडल शामिल थे. मौके पर डायोसीस के वाइस प्रेसीडेंट सुरजीत सरकार तथा दमदम पैस्टोरेट के प्रेसबिटर इनचार्च रेवरेंड अरविंद मंडल तथा सेंट स्टीफेंस स्कूल के प्रिंसिपल विश्वरूप मंडल भी उपस्थित थे.

दमदम पैस्टोरेट के सचिव सुकल्याण हालदार ने बताया कि 1823 के चार नवंबर को दमदम में सेंट स्टीफेंस चर्च की स्थापना हुई थी. शुक्रवार को 194वें स्थापना दिवस के अवसर पर देश में शांति और सौहार्द के लिए मोमबत्ती जुलूस निकाला गया. दमदम सेंट्रल जेल के आसपास के इलाके में इसे निकाला गया. इसके अलावा निर्मल बांग्ला अभियान के तहत दमदम इलाके को गंदगी रहित बनाने के लिए लोगों से अपील भी की गयी. लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया गया. दमदम सेंट्रल जेल के करीब बाग को संवारा गया तथा लोगों से बागवानी में रुचि दिखाने का भी आह्वान किया गया. सुकल्याण हालदार का कहना था कि दमदम इलाके में गंदगी के कारण डेंगू और मलेरिया का प्रकोप प्राय: फैलता है.

यदि गंदगी पर रोक लगा दी जाये तो इससे बचा जा सकता है. चर्च की ओर से सीमा पर जारी तनाव को खत्म करने और शांति की अपील की गयी. चर्च द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ईसाई धर्म से जुड़े विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. इसमें बच्चों से लेकर महिलाओं ने भी हिस्सा लिया. चर्च के कॉयर ग्रुप ने भी अपनी प्रस्तुति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें