Advertisement
बढ़ेगी नवान्न की सुरक्षा
बार-बार बम की अफवाह पर सजग हुई राज्य सरकार मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ की बैठक कोलकाता. बार-बार बम की अफवाह के बाद राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव बनर्जी के साथ बैठक की. साथ ही नवान्न की सुरक्षा […]
बार-बार बम की अफवाह पर सजग हुई राज्य सरकार
मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस आयुक्त के साथ की बैठक
कोलकाता. बार-बार बम की अफवाह के बाद राज्य सचिवालय नवान्न की सुरक्षा बढ़ायी जा रही है. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव बनर्जी के साथ बैठक की. साथ ही नवान्न की सुरक्षा चाक-चौबंद करने को कहा. बता दें कि सचिवालय के अंदर की सुरक्षा कोलकाता पुलिस और बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी हावड़ा पुलिस के हाथ में है.
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. टीयर वन एवं टीयर टू गेट (जहां से आम लोग सचिवालय में प्रवेश करते हैं) पर अधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. कर्मचारियों के प्रवेश द्वार (नॉर्थ गेट) पर भी अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. प्रवेश द्वारों पर स्कैनर भी लगेगा. अब तक जरूरत पड़ने पर खोजी कुत्ते को सचिवलाय लाया जाता था. अब निर्णय लिया गया है कि पुलिस का एक खोजी कुत्ता स्थायी रूप से सचिवालय में रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement