Advertisement
थ्री डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी से अभिषेक की हुई सर्जरी
मॉक ड्रिल के बाद हुई सर्जरी अगले 72 घंटे तक विशेष ऑब्जर्वेशन में रहेंगे अभिषेक कोलकाता. सड़क दुर्घटना के शिकार डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बायीं आंख के नीचे की टूटी हुई हड्डी, जिसे चिकित्सकों की भाषा में ऑर्बिटल फ्लोर फैक्चर कहते हैं, उसका मंगलवार को […]
मॉक ड्रिल के बाद हुई सर्जरी
अगले 72 घंटे तक विशेष ऑब्जर्वेशन में रहेंगे अभिषेक
कोलकाता. सड़क दुर्घटना के शिकार डायमंड हार्बर के तृणमूल सांसद व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बायीं आंख के नीचे की टूटी हुई हड्डी, जिसे चिकित्सकों की भाषा में ऑर्बिटल फ्लोर फैक्चर कहते हैं, उसका मंगलवार को सफल सर्जरी की गयी.
सर्जरी के दौरान मेडिकल बोर्ड के 12 चिकित्सक ऑपरेशन थिएटर में मौजूद थे. महानगर के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉ सुकुमार मुखर्जी की देख-रेख में सर्जरी संपन्न हुई. 5 एमएम टाइटेनियम मेस के जरिए अभिषेक की उक्त हड्डी को जोड़ा गया है. अगले 72 घंटे तक उन्हें विशेष ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा. सांसद की सर्जरी मंगलवार दोपहर 12.30 बजे से शाम के चार बजे तक चली. सर्जरी के बाद सीएम के भतीजे को अस्पताल के 3 एच स्थित स्पेशल क्रिटिकल केयर रूम में रखा गया है. जहां अगले तीन दिनों तक उनके परिवार के सदस्य के अलावा दूसरा किसी व्यक्ति को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी गयी है.
इन डॉक्टरों पर रहा सर्जरी का जिम्मा :
सर्जरी के दौरान अस्पताल के ओटी में डॉ अमित राय (फैक्सिलोफेशियल ), डॉ अनिर्वाण भादुड़ी (नेत्र आर्बिट विशेषज्ञ), डॉ कमलेश्वर कोठारी (फैक्सिलोफेशियल ) , डॉ राजन टंडन, डॉ संचिता राय, डॉ एसबी राय, डॉ मनतोष पांजा, डॉ एसपी दास, डॉ अभिजीत चट्टोपाध्याय (रेटिना विशेषज्ञ), डॉ तापस चक्रवर्ती, डॉ चंद्रिमा गांगुली उपस्थित थे. वहीं डॉ अमित राय (फैक्सिलोफेशियल ), डॉ अर्निवान(नेत्र), डॉ कमलेश्वर कोठारी (फैक्सिलोफेशियल), डॉ राजन टंडन ने सफलता पूर्वक इस सर्जरी को अंजाम दिया. अगले 5 से 7 दिनों को अभिषेक को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है. वहीं उन्हें 3 से 6 महीने डॉक्टरों की सलाह में रहना होगा.
मॉक ड्रिल के बाद हुई सर्जरी :
गौरतलब है कि ऑर्बिटल फ्लोर फैक्चर के क्षेत्र में पूरे पूर्वी भारत में पहली बार 3 डी प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से यह सर्जरी की गयी है. इस सर्जरी से पहले शनिवार को एक मॉक ड्रिल की गयी थी.
इसके बाद सोमवार को सर्जरी का फैसला लिया गया. बेलव्यू के वरिष्ठ मैक्सिलोफेशियल सर्जन डॉ कमलेश्वर कोठारी ने बताया कि सर्जरी में कम समय लगे तथा किसी तरह की गलती होने की संभावना न रहे. इसे देखते हुए मॉक ड्रिल की गयी थी. वहीं एमएम टाइटेनियम मेश को बैंगलोर से मंगा गया था. उन्होंने बताया कि इस सर्जरी को तीन स्टेज में किया गया. पहले चरण में आर्बिट तथा दूसरे व तीसरे चरण में मैक्सिलोफेसियल तथा प्लास्टिक सर्जरी की गयी. उनके बायीं आंख पर बैंडेज कर दिया गया है. सर्जरी के बाद नेत्रगोलक की जांच के लिए फोर्स डक्सन टेस्ट किया गया. रिपोर्ट नॉमर्ल अाने के बाद इस ऑपरेशन को सफल घोषित किया गया.
सीएम फोन पर लेती रहीं जानकारी
तृणमूल सांसद व सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी की मंगलवार को बेलव्यू अस्पताल में हुई. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फाेन पर जानकारी लेती रहीं. सर्जरी के बाद मुख्यमंत्री करीब 4.30 बजे अस्पताल पहुंचीं और वह देर रात तक अस्पताल में रहीं.
अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सर्जरी चलने के दौरान ही सीएम ने कई बार अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर इसकी जानकारी ली. इसके बाद सर्जरी के खत्म होते ही वह अस्पताल पहुंच गयीं. उधर, अस्पताल के बाहर हावड़ा, हुगली, कोलकाता सहित कई जिलों से तृणमूल समर्थक पहुंचे थे. मंगलवार को अस्पताल के बाहर तृणमूल समर्थकों की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement