कोलकाता : चक्रवाती तूफान ‘यांत’ के प्रभाव से पश्चिम बंगाल में 27 अौर 28 अक्तूबर को भारी बारिश हो सकती है. मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में ‘यांत’ चक्रवात के और भी मजबूत होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, यह उत्तर व उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा. उसके बाद तूफान उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम भाग की ओर बढ़ेगा. मंगलवार को बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव और मजबूत होने की संभावना है. इसके परिणामस्वरूप अंडमान एवं निकोबार द्वीप में मंगलवार से बारिश शुरू होने की संभावना है.
इसके साथ ही आंध्र प्रदेश, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के गांगेय इलाके में बादल छाये रहने की संभावना है. बुधवार से बारिश हो सकती है. पश्चिम बंगाल व ओड़िशा के गांगेय इलाके में 27 और 28 को बारिश हो सकती है. आरंभिक अनुमान के अनुसार, चक्रवाती तूफान उत्तर तटवर्तीय ओड़िशा तक 28 अक्तूबर को पहुंचेगा.