Advertisement
मेट्रो रेलवे ने मनायी 32वीं वर्षगांठ
कोलकाता : ठीक 32 वर्ष पहले देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता के एस्प्लानेड से भवानीपुर (अब नेताजी भवन) के बीच चली थी. 24 अक्तूबर, 1984 को मेट्रो ट्रेन ने पहली बार कोलकाता में 3.40 किलोमीटर की दूरी तय की थी. मेट्रो रेलवे, कोलकाता ने सोमवार को राष्ट्र को समर्पित अपनी परिसेवा की 32वीं वर्षगांठ […]
कोलकाता : ठीक 32 वर्ष पहले देश की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता के एस्प्लानेड से भवानीपुर (अब नेताजी भवन) के बीच चली थी. 24 अक्तूबर, 1984 को मेट्रो ट्रेन ने पहली बार कोलकाता में 3.40 किलोमीटर की दूरी तय की थी. मेट्रो रेलवे, कोलकाता ने सोमवार को राष्ट्र को समर्पित अपनी परिसेवा की 32वीं वर्षगांठ मनायी. वर्तमान में मेट्रो रेलवे, कोलकाता का परिचालन 27 किलोमीटर लंबे मार्ग पर होता है.
सोमवार को मेट्रो रेलवे विमेंस वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन और एनजीओ ‘प्रांत कथा’ की ओर से 32 जरूरतमंद बच्चों को मेट्रो की सैर शोभाबाजार सूतानुटी से कवि सुभाष स्टेशन तक करायी गयी. बच्चों को मेट्रो से ही वापस भी लाया गया. मौके पर ‘सिट एंड ड्रा’ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.
मेट्रो रेलवे विमेंस वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष अमिता चौहान ने बच्चों को जीवन के सभी स्तर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया. उन्होंने बच्चों में उपहार भी बांटे. मौके पर पहली मेट्रो के कंडक्टिंग मोटरमैन तपन कुमार नाथ तथा मैदान स्टेशन के असिस्टेंट स्टेशन मास्टर पीडी मुखर्जी ने पहली मेट्रो के अपने अनुभवों को भी साझा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement