सुफल बांग्ला के स्टॉल में ताजे व अच्छी गुणवत्तावाली सब्जी व फल इत्यादि सप्लाई करने का गुर भी इस विशेष प्रशिक्षण के माध्यम से सिखाया जायेगा. यह प्रशिक्षण खेती व व्यवसाय का एक संगम होगा, जिसके माध्यम से खेती को उन्नत कर अपनी उपज को अच्छी कीमत पर बेचने एवं व्यवसाय करने का तरीका सिखाया जायेगा.
इस बीच कृषि विपणन विभाग किसानों के लिए आमार फसल, आमार गाड़ी परियोजना चालू कर चुका है. इस परियोजना के माध्यम से किसानों को रिक्शा वैन एवं प्लास्टिक के क्रेट्स (बक्से) खरीदने के लिए रकम दी जा रही है जिसके द्वारा किसानों को अपनी सब्जी बाजार तक ले जाने में बेहद सुविधा हो रही है. विभाग ने मार्च 2017 तक 80 सुफल बांग्ला स्टॉल स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है.