पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजाबागान इलाके के पकरिया तालाब के पास हथियार के साथ दो युवकों को देखा गया. पुलिस की टीम ने छापामारी की, तो सरवर कुरैशी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके साथ मौजूद दूसरा अपराधी फरार हो गया. इधर, गुप्त जानकारी के बाद दक्षिण 24 परगना के रवींद्र नगर थाना की पुलिस ने फरार दूसरे अपराधी गुलाम रसूल उर्फ रियाज को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से भी हथियार व कारतूस जब्त किये गये. दोनों को अदालत में पेश करने पर 19 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विसाल गर्ग ने बताया कि दोनों काफी दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे. हथियारों की तस्करी से लेकर कत्ल, फिरौती व धमकी के दर्जनों मामलों में पुलिस को इन दोनों की तलाश थी.
राजाबागान थाना की पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया था, लेकिन दूसरा फरार था. अब रवींद्र नगर थाना की पुलिस ने दूसरे को पकड़ा है. जल्द अदालत से इजाजत लेकर गुलाम रसूल उर्फ रियाज को कोलकाता पुलिस अपनी हिरासत में लेगी. दोनों वेस्टपोर्ट, राजाबागान, इकबालपुर समेत विभिन्न थाना क्षेत्रों में अापराधिक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये थे. तब से पुलिस को इन दोनों की तलाश थी.