कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर थाना अंतर्गत राणा बेलियाघाटा उत्तर गांव में एक विवाहिता की गला घोट कर हत्या करने के बाद उसके मुंह में विष देकर इसे आत्महत्या की कोशिश करने वाले आरोपी पति को उसी के पुत्र की गवाही के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति का नाम भास्कर नस्कर व पीड़िता का नाम नमिता नस्कर है.
नमिता बारूईपुर के फलतार इलाके की नतून हालदार पाड़ा की रहने वाली थी. उसका विवाह करीब ग्यारह साल पहले बेलियाघाटा गांव के रहने वाले भास्कर के साथ हुआ था. शादी के बाद उसे एक पुत्र भी हुआ था. लेकिन भास्कर संतान होने के बाद से ही नौकरी के नाम पर नमिता को छोड़कर चला गया था. स्थानीय लोगों के अनुसार उसने दूसरा ॉ विवाह भी किया था. अपने विवाह के 10 वर्ष उपरांत वह फिर से नमिता के पास आया था. उसे लक्ष्मी पूजा के नाम पर भास्कर ससुराल से अपने घर लेकर गया था. साथ में उनका 8 वर्षीय पुत्र राजू भी था.
अपने घर ले जाने के बाद शुक्रवार की रात को उसने नमिता की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने उसके मुंह में विष रखकर बारूइपुर अस्पताल ले गया था. जहां उसने विषक्रिया की शिकायत के बारे में डाक्टरों को बताया था. जिसके बाद वह वहां से फरार हो गया था. परंतु पुलिस के सामने उसके 8 वर्षीय पुत्र राजू ने रात की पूरी घटना का बयान किया. जिससे मामले की सच्चाई सामने आ गयी.