7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश हित में नहीं पूंजीवादी नीति : येचुरी

कोलकाता. भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों पर एक बार फिर माकपा की ओर से सवाल उठाये गये हैं. केंद्र सरकार की नीतियों की तुलना पूंजीवादी नीतियों से की गयी है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का मानना है कि पूंजीवादी नीति देश के हित में नहीं है. नव उदारवादी आर्थिक नीति का मतलब ज्यादा […]

कोलकाता. भाजपा नीत केंद्र सरकार की नीतियों पर एक बार फिर माकपा की ओर से सवाल उठाये गये हैं. केंद्र सरकार की नीतियों की तुलना पूंजीवादी नीतियों से की गयी है. माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी का मानना है कि पूंजीवादी नीति देश के हित में नहीं है. नव उदारवादी आर्थिक नीति का मतलब ज्यादा से ज्यादा मुनाफा करने की नीति मानी जाती है. पूंजीवादी नीति के अस्तित्व का मूल मंत्र यही है. ज्यादा मुनाफा के लक्ष्य से आम लोगों पर दबाव बनता है.

यह दबाव आर्थिक रूप से होता है. श्री येचुरी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीतियां कॉरपोरेट जगत व बड़ी कंपनियों के हित में हैं. बस आम लोगों के हितों की अनदेखी हो रही है. अमीर और अमीर होता जा रहा है और गरीब और गरीब. देश में आर्थिक असमानताएं बढ़ रही हैं.

देश नव उदारवादी आर्थिक नीतियों, संसदीय प्रक्रियाओं की अनदेखी व सांप्रदायिक शक्तियों के उभार जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है. माकपा नेता ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भाजपा की ओर से देश में अच्छे दिन आने का वादा किया गया था. अच्छे दिन किसके लिए आये, यह सोचने की बात है. क्या किसान, श्रमिक वर्ग के लिए अच्छे दिन आये? लोग महंगाई के बोझ तले दबते जा रहे हैं, लेकिन इसके समाधान के लिए सटीक कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें