शनिवार को तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस से तृणमूल कांग्रेस में शामिल होनेवाले पार्षदों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कभी मुर्शिदाबाद जिला, कांग्रेस का गढ़ हुआ करता था, लेकिन अब यहां तृणमूल का राज है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद अधीर चौधरी को आड़े हाथों लेते हुए श्री बनर्जी ने कहा कि जो लोग पहले यहां बड़ी-बड़ी बातें करते थे, अब उनकी बोलती बंद हो गयी है. तृणमूल कांग्रेस ने पिछले कुछ वर्षों में राज्य का जो विकास किया है, इससे प्रभावित होकर विरोधी पार्टी के नेता तृणमूल में शामिल हो रहे हैं.
Advertisement
कांदी नगरपालिका पर भी तृणमूल का कब्जा
कोलकाता: कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाला मुर्शिदाबाद जिला से अब पार्टी का सफाया हो गया है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में स्थित कांदी नगरपालिका पर भी तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. शनिवार को कांदी नपा के छह कांग्रेस पार्षद पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गये. इससे तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों की […]
कोलकाता: कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाला मुर्शिदाबाद जिला से अब पार्टी का सफाया हो गया है. शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले में स्थित कांदी नगरपालिका पर भी तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा कर लिया. शनिवार को कांदी नपा के छह कांग्रेस पार्षद पार्टी छोड़ कर तृणमूल में शामिल हो गये. इससे तृणमूल कांग्रेस के पार्षदों की संख्या नौ से बढ़ कर 15 हो गयी. इस 18 वार्डवाले नगरपालिका में कांग्रेस के पास 11 व तृणमूल कांग्रेस के पास नौ वार्ड थे.
कांदी नपा पर तृणमूल कांग्रेस का कब्जा होने के बाद कांग्रेस का पूरे जिले में अस्तित्व अब खतरे में आ गया है. विधानसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने जिले से कांग्रेस को कमजाेर करने के लिए उनके विधायक, पार्षदों को तोड़ना शुरू कर दिया था और इसमें वह कामयाब भी हुई. इस वजह से जिले की सभी सात नगरपालिकाओं पर तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है. गौरतलब है कि चुनाव के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद जिला परिषद, सात नगरपालिका व कई पंचायत समितियों पर कब्जा किया है. तृणमूल कांग्रेस का अगला लक्ष्य कांदी की आठ पंचायतों पर कब्जा करने का है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement