कोलकाता. मदर टेरेसा को हाल ही में रोम में पोप फ्रांसिस द्वारा संत की उपाधि से नवाजे जाने के बाद पूरे विश्व में उन्हें संत के रूप में स्वीकार किया गया. उनके सम्मान में सेंट जेवियर्स कॉलेज में मदर टेरेसा पर एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. गुरुवार को इस प्रदर्शनी का उदघाटन राज्यपाल ने किया. कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में रोमन कैथोलिक आर्चडियोसिस ऑफ कलकत्ता के आच बिशप थॉमस डिसूजा, मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सिस्टर प्रेमा एमसी, सेंट जेवियर्स कॉलेज के रेक्टर फादर डोमिनिक सेवियो एसजे उपस्थित रहे. इस प्रदर्शनी में मदर टेरेसा की दुर्लभ पेंटिंग्स को रखा गया है.
प्रदर्शनी में सेंट जेवियर्स कॉलेजिएट स्कूल के रिटायर्ड आर्ट शिक्षक निमाइ सेनगुप्ता द्वारा तैयार 22 दुर्लभ पेंटिंग रखी गयी हैं. इनके अलावा मदर टेरेसा के जीवन पर कलाकार सुनीता कुमार, प्रीति गोयनका, रितु सिंह, वसीम कपूर व सुभाष माइती द्वारा बनायी गयी खूबसूरत पेंटिंग भी रखी गयी हैं. चित्रकार रितु सिंह भी मदर टेरेसा के काफी करीब रही हैं.
मदर टेरेसा व उनके काम पर इनकी 22 पेंटिंग यहां रखी गयी हैं. चित्रकार सुभाष माइती ने उनके क्रिएटिव चित्रों के जरिये यह संदेश दिया है कि इस धरती पर मदर ईश्वर द्वारा भेजी गयी एक फरिश्ता थीं, जिन्होंने पूरे विश्व में इंसानियत, प्रेम व शांति का संदेश दिया. वह वास्तव में एक सच्ची संत थीं, जिन्होंने पूरी दुनिया में एक नया संदेश दिया.