Advertisement
वनबंधु परिषद ने मनाया स्थापना दिवस
कोलकाता. वनवासी परिवारों के सर्वांगीण विकास को समर्पित देश की सबसे बड़ी स्वयंसेवी वनबंधु परिषद ने रविवार को कलामंदिर में 27 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश कुमार अग्रवाल (मणकसिया) ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया. माधवेंद्र सिंह इस अवसर पर प्रधान वक्ता बतौर उपस्थित थे. कार्यक्रम के उत्तरार्ध में […]
कोलकाता. वनवासी परिवारों के सर्वांगीण विकास को समर्पित देश की सबसे बड़ी स्वयंसेवी वनबंधु परिषद ने रविवार को कलामंदिर में 27 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समाजसेवी सुरेश कुमार अग्रवाल (मणकसिया) ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उदघाटन किया. माधवेंद्र सिंह इस अवसर पर प्रधान वक्ता बतौर उपस्थित थे. कार्यक्रम के उत्तरार्ध में समन्वय समवेत के कलाकारों ने देश रंगीला नामक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. प्रधान वक्ता माधवेंद्र प्रसाद सिंह ने वनवासी परिवारों के विकास में वनबंधु परिषद की यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि 27 साल पहले इस संस्था की स्थापना वृहद उद्देश्य के साथ की गयी थी. लक्ष्य बड़ा था, साधन कम थे. लेकिन संस्था के सदस्यों की लगन और मां भारती की सेवा करने की निष्ठा से स्वयं पाथेय प्राप्त होने लगा.
उन्होंने कहा कि लंबे समय तक वनवासी परिवारों को केंद्रीय सरकारों की उपेक्षा का शिकार होना पड़ा. भगवान श्री राम के अनन्य अनुयायियों को अपने हाल पर छोड़ दिया गया. पर वे कभी भी मुख्यधारा से नहीं हटे. वनबंधु परिषद ने उनकी पीड़ा को समझकर कार्य शुरू किया, उनका विश्वास अर्जित किया. वनबंधु परिषद वनवासी परिवारों की शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के विविध प्रकल्पों के माध्यम से उनके कल्याण के विविध प्रकल्प चला रही है. श्री सिंह ने कहा कि वनबंधु परिषद का एकल अभियान स्वयंमेव एक क्रान्ति बन चुका है. वर्तमान में 54,250 एकल विद्यालयों का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है. साथ ही 51272 सत्संग केंद्र चलाए जा रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब ग्रामीण एवं वनवासी इलाकों में रहने वाली मां भारती की संतानों का चतुर्मुखी विकास हो. प्रथमेव उन्हें सुशिक्षित एवं संस्कारी बनाने की आवश्यकता है.
कार्यक्रम के उत्तरार्ध में कमल गांधी के निर्देशन में समन्वय समवेत के कलाकारों ने देश रंगीला कार्यक्रम की अद्भुत प्रस्तुति देकर खचाखच भरे हाल में बैठे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सजन कुमार बंसल ने राष्ट्र विकास में वनबंधु परिषद के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि संस्था का लक्ष्य शीघ्र ही एक लाख एकल विद्यालयों का संचालन करना है. इस अवसर पर सज्जन भजनका, मांगीलाल जैन, रमेश सरावगी, राष्ट्रीय महामंत्री रमेश माहेश्वरी, राजकुमार केजड़ीवाल, सत्यनारायण देवरालिया, पुष्पा मूंधड़ा, मनोज कुमार मोदी सहित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सक्रिय थे. कार्यक्रम का संचालन संस्था के मंत्री बुलाकीदास मिमानी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement