कोलकाता. राज्य के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में लंबे समय से प्रिंसिपलों के पद रिक्त पड़े हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए काउंसेलिंग की प्रक्रिया आगामी तीन अक्तूबर से शुरू की जायेगी. इसके लिए परीक्षा में उत्तीर्ण सभी योग्य आवेदकों को सूची भेजी गयी है. यह जानकारी कॉलेज सर्विस कमीशन के सूत्रों ने दी. इसमें योग्य आवेदकों को मार्क्सशीट, सभी प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता के कागजात व आयु प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा गया है.
काउंसेलिंग प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट सूची व पर्सनल इन्टरव्यू के आधार पर कॉलेजों में नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. राज्य के कई कॉलेजों में फिलहाल प्रिंसिपल के पद रिक्त होने के कारण टीचर इनचार्ज से काम चलाया जा रहा है. योग्य आवेदकों में शैक्षणिक योग्यता के अलावा नेशनल एलीजेबिलेटी टेस्ट (नैट) पास करना भी अनिवार्य है. कॉलेज सर्विस कमीशन द्वारा भर्ती के लिए सभी नियम वेबसाइट पर डाउनलोड किये दिये हैं.