27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार : जर्जर मकान का हिस्सा ढहा, दो फंसे!

कोलकाता: बड़ाबाजार के 42 नंबर पाथुरिया घाट स्ट्रीट में जर्जर हालत में स्थित दो मंजिला मकान के सामने का क्षतिग्रस्त हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब की है. बताया जाता है कि घटना से कुछ समय पहले दो लोग सामान लाने सामने के हिस्से में गये थे. […]

कोलकाता: बड़ाबाजार के 42 नंबर पाथुरिया घाट स्ट्रीट में जर्जर हालत में स्थित दो मंजिला मकान के सामने का क्षतिग्रस्त हिस्सा जोरदार आवाज के साथ ढह गया. घटना मंगलवार रात 8.30 बजे के करीब की है. बताया जाता है कि घटना से कुछ समय पहले दो लोग सामान लाने सामने के हिस्से में गये थे. उनके वहां फंसे हाेने की आशंका है.

घटना की खबर पाकर जोड़ाबागान थाना के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन की टीम व दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुट गये. स्थानीय लोगों व किरायेदारों ने बताया कि मंगलवार शाम को महानगर में हुई बारिश के बाद से ही मकान का कुछ हिस्सा टूट-टूटकर गिरने लगा था. ऐसे में मकान मालिक के साथ किरायेदारों ने जर्जर हिस्से को तोड़ने संबंधी आवेदन पत्र मंगलवार शाम को स्थानीय पार्षद इलोरा साहा को सौंपा था. पार्षद को पत्र जमा देने के आधे घंटे के अंदर ही मकान के सामने का पूरा हिस्सा ढह गया.

इधर, खबर पाकर कोलकाता नगर निगम के मेयर व दमकल मंत्री शोभन चटर्जी भी वहां पहुंचे और दौरा कर राहत व बचाव कार्य में जुटे कर्मियों से बातचीत की. मेयर ने कहा कि यह इमारत काफी दिनों से जर्जर थी. शाम को किरायेदारों व मकान मालिक का पत्र पार्षद के पास जमा किया गया था. इसकी खबर उन्हें पार्षद ने दी थी. लेकिन निगमकर्मी जब तक इसके जर्जर हिस्से को तोड़ते, उससे पहले ही वह ढह गया. बुलडोजर की मदद से मलबे को हटाने की कोशिश हो रही है.
मेयर के मुताबिक कुछ प्रत्यक्षदर्शी बता रहे हैं कि हिस्सा ढहने के कुछ मिनट पहले दो लोग इमारत के अंदर घुसे थे. उनकी तलाश की जा रही है. इस घटना के कारण रातभर पाथुरिया घाट स्ट्रीट में रास्ता बंद कर वहां से गुजरने वाली गाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया. खबर लिखे जाने तक मलबा हटाने व फंसे लोगों को निकालने का काम जारी था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें