सीजीआर रोड के पास पांच से ज्यादा बदमाशों ने उसे घेर लिया. एक ने उस पर रिवॉल्वर तान दिया और नगदी, डिमांड ड्राफ्ट और चेक छीन कर भागने लगे. भागने के क्रम में बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग भी की. घटनास्थल से वह सीधे वेस्टपोर्ट थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान के लिए इलाके के लोगों से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी का फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.