कोलकाता. जयपुरिया कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ महानगर में बदसलूकी व मारपीट की घटना घटी. घटना नारकेलडांगा इलाके के राजा धीरेंद्र स्ट्रीट स्थित टेलीफोन एक्सचेंज के पास सोमवार शाम की है. पीड़ित प्रिंसिपल का नाम अशोक मुखोपाध्याय है. इस घटना के बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकायत नारकेलडांगा थाना में दर्ज करायी है.
शिकायत में उन्होंने बताया कि कॉलेज खत्म होने के बाद वह अपनी कार से घर लौट रहे थे. राजा धीरेंद्र स्ट्रीट के पास सिग्नल में उनकी कार खड़ी थी. इसी समय मुंह में नकाबपोश दो युवकों ने कार का गेट खोलकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों ही युवक हिंदी में बात कर रहे थे. मारपीट करने के बाद वह वहां से भाग गये. हमलावर कौन थे और कहां से आये थे और हमले का मकशद क्या था, इसका पता नहीं चल सका है.
इधर नारकेलडांगा थाने की पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. ज्ञात हो कि हाल ही में जयपुरिया काॅलेज में एक अन्य प्रोफेसर के साथ बदसलूकी की घटना घटी थी. इसके बाद अब प्रिंसिपल को भी बदसलूकी का शिकार होना पड़ा. दोनोें ही घटनाओं में लिप्त बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. इस घटना के बाद से छात्रों में रोष व्याप्त है.