पुलिस अधीक्षक सुनील चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार रात आफताब हुसैन के घर पर छापा मारा और नौ एमएम पिस्तौल सहित 101 आग्नेयास्त्र के अलावा नौ किलोग्राम विस्फोटक बरामद किया. एसपी ने बताया कि आरोपी अवैध हथियार दक्षिण और उत्तरी 24 परगना जिलों, कोलकाता और बिहार भेजते थे.
उन्होंने बताया कि हुसैन सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इसमें से चार लोग बिहार के हैं. उनके किसी आतंकवादी संगठन से संपर्क होने को लेकर जांच की जा रही है.