11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेरणादायी है मिलिट्री लीडरशिप

कोलकाता: आर्मी कोई प्रोफेशन नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. एक मिलिट्री का लीडर अपने प्रशासनिक कामकाज को संभालने में ज्यादा दृढ़ निश्चयी, अनुशासित व आत्मविश्वासी होता है. अनुशासन जीवन का बहुत बड़ा फैक्टर है और मिलिट्री के अनुशासन से दूसरे लोग भी सीखते हैं. उक्त बातें शुक्रवार को लेफ्टीनेंट जनरल ए […]

कोलकाता: आर्मी कोई प्रोफेशन नहीं है, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका है. एक मिलिट्री का लीडर अपने प्रशासनिक कामकाज को संभालने में ज्यादा दृढ़ निश्चयी, अनुशासित व आत्मविश्वासी होता है.

अनुशासन जीवन का बहुत बड़ा फैक्टर है और मिलिट्री के अनुशासन से दूसरे लोग भी सीखते हैं. उक्त बातें शुक्रवार को लेफ्टीनेंट जनरल ए के चौधरी (एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग बंगाल एरिया) ने शुक्रवार को हेरीटेज ग्रुप ऑफ इन्सटीट्यूशन्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं. श्री चौधरी ने संस्थान का दौरा किया और छात्रों व फैकल्टी सदस्यों से मिलिट्री लीडरशिप के कई पहलुओं पर चर्चा की. मिलिट्री लीडरशिप पर संस्थान में आयोजित एक मोटीवेशनल सत्र में उन्होंने कहा कि छात्रों के बौद्धिक विकास के लिए स्कूल एक बेहतरीन जगह है.

स्कूल में एकेडमिक के साथ-साथ उनकी लीडरशिप क्वालिटी भी विकसित होती है. लीडरशिप एक बहुत बड़ा विषय है, इसी कला के दम पर व्यक्ति बहुत आगे बढ़ सकता है. उन्होंने छात्रों को लीडरशिप के दस सिद्धांतों के बारे में जानकारी दी. उच्च शिक्षा के क्षेत्र में हेरीटज ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस द्वारा शुरु की गयी क्वालिटी एजुकेशन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के छात्र भी बहुत आगे जायेंगे. आज स्कूली शिक्षा के अलावा छात्र विज्ञान व टेक्नोलोजी को भी समझ रहे हैं.

छात्रों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग से बहुत कुछ सिखाया जा सकता है. मिलिट्री के कठिन जीवन का उदाहरण देते हुए श्री चौधरी ने कहा कि भारतीय सेना के जवानों को काफी कठिन परिस्थितियों में भी काम करना पड़ता है. छात्रों को भी असंभव को संभव बनाने का जज्बा व चुनौतियों का मुकाबला करने की क्षमता अपने अंदर विकसित करनी चाहिए. कार्यक्रम में हेरीटेज बिजनेस स्कूल के चैयरमेन और कल्याण भारती ट्रस्ट के ट्रस्टी एच पी बुधिया ने संस्थान के अन्य सीनियर अधिकारियों के साथ ए के चौधरी का स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें