उन्होंने कहा : विधानसभा में विपक्ष के नेता अब्दुल मन्नान ने संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि कांग्रेस विधायक दल के कक्ष में मुझे बैठने नहीं दिया जायेगा. यदि वह बैठते हैं और उसे लेकर किसी विधायक के साथ उनकी कोई घटना घटती है, तो वह इसकी जिम्मेदारी नहीं लेंगे. डॉ भुइंया ने कहा कि उन्हें धमकी दी गयी है. इससे वह आतंकित हैं कि उन पर हमला हो सकता है.
उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र देकर मांग की है कि विधानसभा में उनके बैठने की अलग व्यवस्था की जाये. इस बाबत वह कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी व प्रदेश कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक सीपी जोशी को भी पत्र देंगे. दूसरी ओर, श्री मन्नान ने कहा कि उन्होंने इतने वर्षों के अपने शिक्षक के पेशे में अपने किसी छात्र को नहीं मारा है. डॉ भुइंया का बयान पूरी तरह भ्रामक है तथा उन पर लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है.