Advertisement
धमकियों से श्रमिक आंदोलन दबाया नहीं जा सकता : सूर्यकांत
कोलकाता. दो सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन समूह ने देशव्यापी हड़ताल बुलायी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि राज्य में बंद और हड़ताल की अनुमति किसी भी पार्टी को नहीं दी जायेगी. इस पर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि धमकियों से श्रमिकों के […]
कोलकाता. दो सितंबर को केंद्रीय ट्रेड यूनियन और फेडरेशन समूह ने देशव्यापी हड़ताल बुलायी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि राज्य में बंद और हड़ताल की अनुमति किसी भी पार्टी को नहीं दी जायेगी. इस पर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि धमकियों से श्रमिकों के आंदोलन को दबाया नहीं जा सकता है. आंदोलन को जितना दबाने की कोशिश की जायेगी उसका रूप और विकराल होता जायेगा. देशव्यापी हड़ताल केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ बुलायी गयी है. ऐसे में तृणमूल सरकार द्वारा हड़ताल का विरोध करने से उसकी नीति स्पष्ट हो जाती है.
भाजपा और तृणमूल की नीतियों में कोई फर्क नहीं है. जब तक श्रमिकों के हितों की उपेक्षा होगी तब तक श्रमिकों का आंदोलन जारी रहेगा. अपनी मांगों को लेकर हड़ताल करना श्रमिकों का नैतिक अधिकार है. राज्य में हड़ताल को श्रमिक सफल बनायेंगे. हड़ताल को सफल बनाने में माकपा समेत तमाम वामपंथी दल और संगठन कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement