19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनगांव : दो पेट्रोल पंप कर्मियों की रहस्मय मौत

कोलकाता: पेट्रोल पंप की टंकी साफ करने के दौरान इंडियन आॅयल के दो कर्मचारियों की रहस्मय तरीके से मौत हो गयी. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत दिघीपाड़ा इलाके के एक पेट्रोल पंप पर घटी. मृतकों के नाम प्रशांत मल्लिक व मदन बताये गये है़ं. सूत्राें मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार […]

कोलकाता: पेट्रोल पंप की टंकी साफ करने के दौरान इंडियन आॅयल के दो कर्मचारियों की रहस्मय तरीके से मौत हो गयी. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत दिघीपाड़ा इलाके के एक पेट्रोल पंप पर घटी. मृतकों के नाम प्रशांत मल्लिक व मदन बताये गये है़ं.
सूत्राें मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर दिघीपाड़ा स्थित इलाके में एक पेट्रोल पर पांच कर्मचारी काम कर रहे थे. उसी में से एक कर्मचारी प्रशांत पेट्रोल टंकी साफ करने टंकी के अंदर घुसा था. काफी देर तक अंदर से प्रशांत का कोई जवाब नहीं मिलने पर मदन भी टंकी के अंदर घुसा. काफी देर तक पेट्रोल टंकी से दोनों बाहर नहीं आये.

इसके बाद वहां काम करनेवाले अन्य कर्मचारियों ने टंकी के अंदर देखा तो दोनों अचेत अवस्था में टंकी में पड़े हुए थे. कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी. घटना की जानकारी मिलने के लगभग 30 मिनट बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची.

दमकल अधिकारियों की मदद से दोनों को टंकी से बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में निकटवर्ती अस्पताल में भरती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी लगते ही बनगांव थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. दोनों कर्मचारियों की मौत कैसे हुई अब-तक इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस का प्राथमिक अनुमान कि दोनों कर्मचारियों की मौत जहरीली गैस से हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें