इस धमकी के बाद बदमाशों ने उसके पास से 20 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड व कुछ अन्य कागजात छिन लिये और वहां से फरार हो गये. इसके उसने इसकी शिकायत थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है हालांकि इस घटना में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. तारातल्ला बेस ब्रिज के पास इस तरह से अापराधिक घटना को अंजाम दिये जाने के खुलासे के बाद से स्थानीय लोग भी काफी आतंकित हैं. बदमाशों की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद ले रही है.
Advertisement
चाकू दिखा कर बाइक सवारों ने युवक को लूटा
कोलकाता. रात के अंधेरे में एक युवक को हथियार दिखा कर अपना शिकार बनाने के बाद तीन बाइक सवार भाग निकले. घटना तारातल्ला ब्रिज के पास गुरुवार देर रात 11.45 बजे की है. पीड़ित युवक का नाम संतोष झा (38) है. इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी […]
कोलकाता. रात के अंधेरे में एक युवक को हथियार दिखा कर अपना शिकार बनाने के बाद तीन बाइक सवार भाग निकले. घटना तारातल्ला ब्रिज के पास गुरुवार देर रात 11.45 बजे की है. पीड़ित युवक का नाम संतोष झा (38) है. इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी है.
शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि तारातल्ला रोड से होते हुए वह रात को जा रहे थे. अचानक बेस ब्रिज के पास 11.45 के करीब बाइक पर सवार होकर तीन युवक वहां पहुंचे और उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. एक युवक बाइक से उतरा और उसे धारदार चाकू दिखायी और पास में मौजूद सभी रुपये उसके हवाले करने को कहा. रुपये नहीं देने व शोर मचाने पर पेट में चाकू मार देने की धमकी भी उन्होंने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement