Advertisement
निकासी व्यवस्था सुधारने के लिए सीएम से हस्तक्षेप की मांग
पर्यावरणविद ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी हावड़ा : मध्य हावड़ा की बदहाल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्यावरणविद सुभाष दत्ता ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. श्री दत्ता ने इस बाबत सीएम को एक पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मध्य हावड़ा के लगभग सभी […]
पर्यावरणविद ने मुख्यमंत्री को लिखी चिठ्ठी
हावड़ा : मध्य हावड़ा की बदहाल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पर्यावरणविद सुभाष दत्ता ने सीधे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से हस्तक्षेप करने की मांग की है. श्री दत्ता ने इस बाबत सीएम को एक पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से मध्य हावड़ा के लगभग सभी इलाकों की बेहाल हो चुकी निकासी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने सीएम से शिकायत की है कि हावड़ा नगर निगम का निकासी विभाग पूरी तरह विफल है. मुख्यमंत्री से उन्होंने कहा है कि हावड़ावासियों के लिए आप ही आखिरी उम्मीद हैं.
श्री दत्ता ने बताया कि मध्य हावड़ा के देशप्राण शाशमल रोड, पंचाननतल्ला रोड, बेलिलियस रोड, सात कौड़ी चटर्जी लेन, टिकियापाड़ा सहित कई इलाके बारिश की पानी में कैद हैं.
नाले का गंदा पानी घरों के अंदर घुसा हुआ है. लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है. पंचाननतल्ला में पंपिंग हाउस खोला गया है, लेकिन यह पंपिंग हाउस पूरी तरह विफल साबित हुई है. जल-जमाव की स्थिति जस की तस है. थोड़ी बारिश के बाद यहां की सड़कें झील में बदल जाती है. नगर निगम के पास कोई योजना नहीं है. ऐसे में मुख्यमंत्री ही एक मात्र भरोसा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement