जिम मालिक सहित 14 गिरफ्तार
कोलकाता. सॉल्टलेक के डीडी ब्लॉक में एक मकान के कुछ कॉमर्शियल ऑफिस में तोड़फोड़ करने और कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने जिम मालिक सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में जिम मालिक सौरभ साहा और उसके सहयोगी शामिल है. बताया जाता है कि जिम मालिक सौरभ साहा और मकान मालिक राहुल तांतिया के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. मंगलवार रात जिम का बिजली कनेक्शन कट गया.
मरम्मत के लिए मेन स्विच ऑफ करने की आवश्यकता थी. उसने इसके लिए मकान मालिक से बात की, लेकिन मकान मालिक ने पूरे बिल्डिंग की बिजली बंद होने की बात कर उसे मेन स्वीच ऑफ करने की अनुमति नहीं दी. इधर, सौरभ साहा बिजली के अभाव में अपना जिम नहीं चला पा रहा था. सौरभ वहां के स्थानीय विधायक सुजीत बोस और पार्षद तुलसी सिंहा राय का करीबी है. आरोप है कि रात को सौरभ 15-20 युवकों को लेकर आया, उसने मेन स्वीच ऑफ करना चाहा. इस दौरान विवाद होने पर उसने और उसके सहयोगियों ने कई आफिस में तोड़फोड़ किया, उन्होंने आफिस के कर्मियों के साथ मारपीट की. मकान मालिक ने तोड़फोड़ और मारपीट करने के लिए जिम मालिक और उसके साथियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की थी. पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर अंत में जिम मालिक और उसके 13 अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया.